संडे बंद रहेगा बाजार, रोज 9 बजे तक खुलेगा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अब रविवार को बाजार बंद (Market Close) रहेगा। सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन रात 9 बजे दुकानें बंद करनी होगी। मेडिकल, फल और सब्जी तथा दूध वालों को इसमें छूट दी गयी है। भोजनालय के लिए हर रोज रात 11 बजे तक बंद करने के लिए पाबंद किया गया है। लॉजिंग वालों को अपने यहां रुकने वालों का ट्रैम्प्रेचर जांचना (Check the tramprature), ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य होगा तथा खासकर महाराष्ट्र से आने वालों का डाटा प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा। यह निर्णय आज व्यापारियों और प्रशासन के साथ रेस्ट हाउस में हुई बैठक में लिया। बैठक में संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Chairman Deepak Harinarayan Agrawal), सनी चेलानी, मोहनलाल चेलानी, राजेन्द्र बबलू अग्रवाल, धर्मदास मिहानी, रमाकांत सैनी, कन्हैया गुरयानी, भारतभूषण गांधी, संयुक्त व्यापार महासंघ के युवा शाखा के अध्यक्ष लकी गुरयानी, पंकज राठौर, योगेश चंदवानी, अर्जुन भोला, गोविंद बांगड़, मुकेश अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रशासन की ओर से एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) और टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) मौजूद थे।

IMG 20210404 WA0070

डिस्पोजेबल यूज करना होगा
व्यापारियों और प्रशासन की बैठक में प्रशासन की ओर से सुझाव दिया गया कि खानपान होटल, रेस्टॉरेंट संचालकों को अपने यहां डिस्पोजेबल यूज करना होगा। प्रशासन की ओर से रखी गयी इस बात को व्यापारियों ने माना। यानी थाली, प्लेट, गिलास, चम्मच भी डिस्पोजेबल होगी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक के निर्णय को सभी को मानकर प्रशासन को सहयोग करना होगा।

होटलों में रुकने वालों की जांच
प्रशासन ने एक प्रस्ताव यह भी रखा कि होटलों में जो लोग ठहरते हैं, उनकी स्क्रीनिंग और ऑस्सीेमीटर से ऑक्सीजन और पल्स जांच होटल प्रबंधन करेगा। ट्रैम्प्रेचर अधिक पाये जाने पर तत्काल प्रशासन को खबर की जाएगी, उनका डाटा रखना होगा। महाराष्ट्र से आए व्यक्ति की जानकारी प्रशासन का देनी होगी।

बाजार का समय तय
अब बाजार का समय रात 9 बजे तक तय किया गया है। सभी दुकानें रात 9 बजे बंद हो जाएंगी, केवल खानपान की दुकानों को रात 11 बजे तक का समय मिला है। शनिवार की रात को 9 बजे बंद होने वाला बाजार सोमवार को सुबह ही खुलेगा। रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रखे जाने पर सहमति बनी है।

इनको मिलेगी राहत
रविवार को दवा की दुकानें, फल और सब्जी की दुकानें, दूध विक्रेताओं को मुक्त रखा गया है। इसके अलावा भोजनालय को भी इससे मुक्त रखा गया है क्योंकि रेल जंक्शन होने के कारण बाहर से आने वालों को और जो मासिक खाताधारक हैं, उनको भोजन के लिए भटकना न पड़े, इसलिए छूट दी गयी है।

उल्लंघन नहीं करें व्यापारी
व्यापारिक संगठनों और प्रशासन के बीच रेस्ट हाउस में आज की बैठक काफी सौहाद्र्रपूर्ण रही और इसके बाद व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि सभी नियमों का पालन करें। जो व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई के लिए वह खुद जिम्मेदार रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!