भारत की पहली महिला तैराक बनीं, स्विमर माना पटेल

Post by: Poonam Soni

100 मीटर बैकस्ट्रोक में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया

नई दिल्ली। भारत की महिला स्विमर माना पटेल (Swimmer Mana Patel) ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला तैराक हैं। उन्होंने यूनिवर्सेलिटी कोटा से यह कामयाबी हासिल की है। इस कोटे से एक महिला और एक पुरुष एथलीट को ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन मिलता है। इससे पहले 2 और भारतीय स्विमर ओलिंपिक (Indian swimmer olympics) के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश शामिल हैं। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने माना को बधाई भी दी है।

पहली बार ओलिंपिक को लेकर उत्साहित हैं माना
इस बारे में माना ने कहा, “यह एक अद्भुत अनुभूति है। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के बारे में काफी सुन रखा है। मैंने इसे टेलीविजन पर भी देखा है। इसके फोटो देखे हैं। पहली बार इसमें हिस्सा लेकर मैं उत्साहित हूं। मुझे अब बेस्ट के साथ कम्पीट करने का मौका मिलेगा।”

कोरोना ने 21 साल की माना को वापसी का मौका दिया
21 साल की माना 2019 में एड़ी की चोट से जूझ रही थीं। उन्होंने इसी साल स्विमिंग में वापसी की थी। माना ने कहा, “लॉकडाउन और महामारी मेरे लिए मौका लेकर आई। इससे मुझे काफी फायदा हुआ। इस दौरान मैं खुद को तैयार कर पाई। हालांकि, काफी दिनों तक स्विमिंग से दूर रहने पर मुझे निराशा हुई। क्योंकि, चोट से पहले मैं लगातार प्रैक्टिस करती थी।”

उज्बेकिस्तान में माना ने गोल्ड मेडल जीता था
माना ने इस साल उज्बेकिस्तान ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 1:04:47 सेकेंड का समय निकाला था और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। माना ने कहा कि उज्बेकिस्तान में वे अपनी टाइमिंग से खुश थीं। कॉम्पिटिटिव स्विमिंग में वापस आकर 1:04 का समय निकालना उनके लिए अच्छा था।

टोक्यो में अपना बेस्ट देना चाहती हैं स्विमर माना पटेल
माना ने टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए हाल ही में सर्बिया और इटली में भी कई इवेंट्स में हिस्सा लिया था। बेलग्रेड इवेंट में उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपने नेशनल रिकॉर्ड की टाइमिंग से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। माना ने कहा, “बेलग्रेड में मैंने 1:03 सेकेंड का समय निकाला। मेरा टारगेट टोक्यो में इसे 1:02 सेकेंड करने का है।”

2023 सीजन में गोल्ड मेडल हासिल करना लक्ष्य
माना ने कहा, “मैं ओलिंपिक में एक्सपीरियंस गेन करना चाहती हूं। 2023 सीजन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। मैं इस दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में मेडल जीतने और अपने देश का नाम रौशन करने की कोशिश करूंगी।”

Leave a Comment

error: Content is protected !!