राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेश अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा छात्राओं को जागरूक करने हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि खेलों के माध्यम से शक्ति, गति, सहनशीलता, समन्वय, लचीलापन, चुस्ती और संतुलन जैसी प्रेरक पेशी क्षमताओं को विकसित कर सकते हैं। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न माह में छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु गतिविधियां संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, इसमें आगामी माह में समाज सेवा कार्य, नशा मुक्ति शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, भक्ति संगीत, नव मतदाता पंजीयन शिविर आदि का आयोजन किया जाना है।

क्रीड़ाधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र विष्ट ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन स्वस्थ रहते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। आज खेल क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!