लोगों को डराने वाला आरोपी देशी पिस्टल एवं मैगजीन के साथ पुलिस गिरफ्त में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा आदर्श आचार्य संहिता के पालन में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कामो में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु काम्बिंग गस्त के आदेशित किया गया था।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक यादव मुखबिर सूचना पर रवाना होकर उमरिया नाव घाट पहुंचे, जहां नाव घाट के बगल में एक आदमी खड़ा दिखा। पास पहुंचने पर वह इधर उधर जाने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा जिसने अपना नाम संजय उर्फ संजू पिता रामचन्द्र भारती निवासी ग्राम उमरिया का होना बताया।

युवक संजय उर्फ संजू भारती की तलाशी ली गई जिसके लोवर के दाहिनी जेब में एक जिंदा और एक चला हुआ कारतूस मिला एवं पीछे कमर में चैक करने पर लोवर में खुसी हुई एक लोहे की पिस्टल रखी मिली जिससे पिस्टल रखने हेतु वैध दस्तावेज चाहे गए जिसके पास दस्तावेज नहीं होने से मौके पर देशी पिस्टल मय मैगजीन के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका उप निरीक्षक विवेक यादव, सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, गौरीशंकर, अमर तवर, कृष्णगोपाल की रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!