इटारसी। तवा नदी पर बने अस्थायी पुल को आज प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है। इस पुल से नदी पार करने पर कुछ लोग पैसा उगाही का काम कर रहे थे। इस कारण से यहां विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रहीं थी। यह अस्थायी पुल मरोड़ा को बाबई के गांवों से जोड़ता था जो अवैध रूप से केवल वसूली के लिए बनाया गया था।
ग्राम पंचायत मरोड़ा से प्रशासन को एक शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था। पत्र में मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बना कर आने जाने वाले आम जन से अवैध वसूली किये जाने के कारण लड़ाई झगडा एवं अप्रिय घटना घटित होने की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देश अनुसार मौके पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण में शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं की पुष्टि होना पाया गया। जिस पर प्रशासन ने प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटों के भीतर शिकायत का निराकरण करते हुए, अवैध वसूली किये जाने वाले रपटे को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रामपुर एवं थाना प्रभारी रामपुर उपस्थित रहे।