जन जागरूकता के लिए अभियान चला रहे हैं इटारसी के प्रबुद्ध नागरिक
इटारसी। इटारसी में मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोलने की मुहिम के संस्थापक सदस्यों ने संयुक्त रूप से आज मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारियों एवं आम जनता से समर्थन मांगते हुए जन जागरूकता अभियान (public awareness campaign) चलाया। जिसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मुहिम को जनसमर्थन के रूप में इटारसी के नागरिकों द्वारा दी गई है।
दुकानदारों के साथ-साथ खरीददारों ने भी इटारसी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को जायज ठहराया है एवं सरकार से इटारसी की जनता को शासकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर सम्मानित करने की बात का बढ़चढ़ कर समर्थन किया है। मुहिम का समर्थन करते हुए नवनीत कोहली, सुनील चौरसिया, अबु बकर, गुरमीत मदान सहित अनेक व्यापारियों ने कहा कि इटारसी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर संस्थापक सदस्यों की ओर से ललित अग्रवाल, अजय रणजीत सिंह राजपूत, सन्मुखदास चेलानी, अरविन्द गुप्ता, सौरभ दुबे, राशिद खान, दशरथ चौधरी, योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी उपस्थित थे।