कक्षा 8 वीं में 87 प्रतिशत के साथ रही अव्वल
माखन नगर। नगर के समेरिटन्स इग्लिश मीडिया स्कूल में छात्रा ईश्वरी अहिरवार ने कक्षा 8वी में 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईश्वरी के पिता रेवती प्रसाद शहर में गली गली फेरी लगाकर सब्जी बेचते हैं।
बेटी की शानदार सफलता पर आज वे खुशी से फुले नहीं समा रहे। इसके अलावा 85 प्रतिशत अंकों के साथ नमन साहू द्वितीय व 83 प्रतिशत अंकों के प्राप्त कर साधना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य जागृति सिंह ने बताया कि स्कूल का परिणाम 95 प्रतिशत रहा।
वहीं कक्षा पांचवीं में 91 प्रतिशत लेकर मतिमय पुरोहित प्रथम, 89 प्रतिशत के साथ मुक्ता मेहरा द्वितीय एवं 88 प्रतिशत के साथ हिताक्षी मीना तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य द्वारा बच्चों को सम्मानित कर मिठाई खिलाई गई। स्कूल के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल में उत्सवी माहौल
आज परिणामो की घोषणा होते ही स्कूल में विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्कूल पहुंचना शुरू हो गया। परिणाम आते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं।