सकल हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली, जयस्तंभ पर हुई सभा

Post by: Rohit Nage

The entire Hindu society took out a protest rally, a meeting was held at Jaistambh.

इटारसी। बांग्लादेश सरकार के द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने आज यहां आक्रोश रैली निकाली एवं विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदू समाज एवं साधु संतों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज इटारसी द्वारा आक्रोश रैली गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भारतीय स्टेट बैंक, भारत टॉकीज रोड, शीतला माता मंदिर, मराठी स्कूल, सराफा लाइन, नीमबाड़ा से होती हुई, जय स्तंभ चौक पर आम सभा में परिवर्तित हुई।

जयस्तंभ चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित किरते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चैन सिंह पटेल ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में लगातार हिन्दुओं की संख्या कम हो रही है। इन देशों में हिन्दुओं को प्रताडि़त किया जा रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं और धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सन् 1947 में हिंदुओं की आबादी 30 प्रतिशत थी, लेकिन अब वहां पर हिंदुओं की आबादी मात्र 8 प्रतिशत ही रह गई है, यह चिंता का विषय है।

जन आक्रोश रैली में साधु-संत, मातृशक्ति और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी की संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ों लोग जन आक्रोश रैली में तख्तियां हाथों में लेकर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से इस व्यवस्था पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। रैली के दौरान समाज के लोगों ने बैनर और तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!