Live Video: किन्नरों का निकला भुजरिया जुलूस, किसी ने कैटरीना तो किसी ने नोरा बनकर बिखेरे जलवे

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। रक्षाबंधन के बाद हर वर्ष किन्नरों की टोली नगर में भुजलिया जुलूस निकालती है। इस वर्ष भी यह जुलूस निकाला। गांधी स्टेडियम के पास गांधी परिवार के सदस्यों के भुजलिया की पूजा-अर्चना के बाद जुलूस प्रारंभ हुआ। उम्रदराज किन्नरों के मार्गदर्शन में युवा किन्नरों ने फिल्मी गीतों और ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया। किन्नरों ने अपनी अदाएं बिखेरीं तो बाजार में मनचलों की भीड़ लग गयी। मनचले पूरे जुलूस में किन्नरों के साथ चलते रहे।
भुजलिया जुलूस गांधी निवास से आठवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा, चावल लाइन होकर फल बाजार होता हुआ, शीतला माता मंदिर के पास जाकर संपन्न हुआ।

आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किन्नरों का भुजरिया जुलूस निकला। जुलूस में आगे-आगे कुछ किन्नर सिर पर भुजरिया रखकर चल रहे थे तो कुछ अपनी अदाएं बिखेरते हुए चले रहे थे। कुछ युवा किन्नरों ने आकर्षक वस्त्र पहनकर डांस कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। किन्नरों के साथ कुछ युवाओं ने सेल्फी भी ली।

julus 3

Leave a Comment

error: Content is protected !!