इटारसी। विगत 9 वर्षों से लगातार श्मशान घाट शांतिधाम (Shamshan Ghat ShantiDham) का संचालन जनभागीदारी समिति (Janbhagidari samiti) द्वारा किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब एफसीआई (FCI) गोदाम के मुख्य द्वार के सामने निवास करने वाले एक जरूरतमंद मृत व्यक्ति के लिए कफन से लेकर अंतिम संस्कार (Funeral) तक की पूरी व्यवस्था जिसमें शव वाहन भी शामिल है, की गई।
नगर पालिका परिषद (Nagarpalika Itarsi) ने शव वाहन निशुल्क दिया एवं अंतिम संस्कार हरिओम संस्था (Hariom sanstha), शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति ने मिलकर किया। हरिओम संस्था (Hariom sanstha) की ओर से मनोज सारन, गोपाल सिद्धवानी, डॉ. एके सिंह, प्रशांत जैन, आलोक गिरोटिया, अभिदीप धारगा, मनोज मालवीय, चंचल पटेल का योगदान रहा।