इटारसी। सामाजिक संस्था मददगार आर्मी (Madadgar Army) ने हज यात्रा (Haj Yatra) पर जाने वालों को जानमाज तस्बी भेंट करके स्वागत किया और भोजन का इंतजाम किया। पूरे जिले से हज को रवाना होने वालों का स्वागत समारोह नर्मदापुरम (Narmadapuram) स्थित हजऱत कलमेशाह दाता (Hazrat Kalmeshah Data), दाता दरबार में किया।
जिला अध्यक्ष आरिफ ख़ान (Arif Khan) ने बताया कि जिले के सभी हाजियों से संपर्क करके प्रोग्राम की दावत दी थी जिसमें जिले के तमाम हाजियों ने शिरकत कर इस पहल की सराहना की। आरिफ खान ने हाजियों से हमेशा भाईचारा बने रहे, वतन की खुशहाली, तरक्की के लिए दुआ की गुज़ारिश की।
समारोह में मुफ्ती शमीम अख्तर, हाफिज अतीक, हसन शिकोही, खादिम मो जुनैद ताजी, हाफिज मदारी, मोहम्मद रिजवान, अनवर बैग, ताहिर खान, इकबाल खान, अजहर खान, सैयद अशरफ अली, शेख शकील, आमिर शाहिद, मजीद करैशी, इमरान सिद्दीकी, मंसूर परवेज, फैजल सिद्दीकी, इरफान गोलंदाज, सलमान, परवेज, अबरार बाबा, समीर शाह, बिट्टू भाई, इमरान मिर्जा, सद्दाम, मजीद, रुबीना खान, शमसाद, फिरदौस, निकहत गोलंदाज, नफीसा, समा कुरैशी, शिबा, परवीन एवं समाज के वरिष्ठ मौजूद रहे।