इटारसी। नरसिंहपुर-होशंगाबाद सांसद (Narsinghpur-Hoshangabad MP) उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने आज लोकसभा (Lok Sabha) में शून्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के बनखेड़ी, बागरातवा, सोनतलाई और बानापुरा में अंडरपास (Underpass) का मामला उठाया।
जोनल रेल उपयोकर्ता सलाहकार समिति (Zonal Rail Users Advisory Committee) के सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि लोकसभा में अध्यक्ष के माध्यम से सांसद श्री सिंह ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के ऐसे क्षेत्र बनखेड़ी, बागरा तवा, सोनतलाई व बानापुरा में जहां जलभराव नहीं होता, पम्पिंग (Pumping) की भी आवश्यकता नहीं है, एवं मार्ग उपलब्ध हैं, वहां रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा अंडरपास बनाये जाने हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना क्या है? उन्होंने रेल मंत्री (Minister of Railways) से इसकी जानकारी प्रदान करने हेतु आग्रह किया। प्रत्युत्तर में रेलमंत्री ने उनको तत्संबंधी जानकारी प्रदान की।