इटारसी। अनुविभाग के नये पुलिस अधिकारी (Police Officer) महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) ने आज शाम इटारसी (Itarsi) आकर अपने आफिस में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री चौहान इससे पूर्व यहां टीआई (TI) रह चुके हैं। शहर के प्रसिद्ध गुलफ्शा हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी थी। मामले में आरोपी को कड़ी सजा मिल चुकी है।
आज शाम एसडीओपी कार्यालय (SDOP Office) में चार्ज लेने के साथ ही लंबे समय से प्रभारी के भरोसे चल रहा यह आफिस नियमित चलने लगेगा। श्री चौहान के आने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि शहर को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसके लिए काम करेंगे। सट्टा, जुआ और खासकर महिला संबंधी अपराधों में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी प्रकार के अपराध में पुलिस तत्परता से काम करेगी तथा आरोपी को सजा दिलाने तक अपनी भूमिका निभाये यह प्रयास किये जाएंगे।