हर्ष मीणा की इंस्टाग्राम पोस्ट और सल्फास की डिब्बी से मामला हुआ पैचीदा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • हर्ष के परिजन शव लेने को अब भी नहीं हैं तैयार, हत्या का मामला दर्ज कराने अड़े
  • विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा पहुंचे जिला अस्पताल, हर्ष मीणा के परिजनों से की चर्चा
  • जिला अस्पताल में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हैं ग्रामीण और हर्ष के परिजन

नर्मदापुरम। जिले के सनसनीखेज मामले में मृतक हर्ष मीणा के परिजन अब भी हर्ष का शव नहीं लेने पर अड़े हैं। उनकी मांग है कि उनके बतायी गयी लडक़ी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर ही वे हर्ष का शव लेंगे। पुलिस और प्रशासन के अब तक के मनाने के प्रयास विफल ही रहे हैं। पुलिस बल अब भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में लगा है। जिला अस्पताल में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और हर्ष के परिजन मौजूद हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों तथा प्रशासन के अधिकारियों से मामले में चर्चा कर रहे हैं।

बता दें कि विगत 18 अगस्त से लापता हासलपुर के हर्ष मीणा का शव होरियापीपर के पास 22 अगस्त को मिला है। उसका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल नर्मदापुरम में किया गया है, जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा है। हर्ष की इंस्टाग्राम पर हुई पोस्ट, घटना स्थल पर मिली सल्फास की डिब्बी ने मामले में पैचीदगी पैदा कर रखी है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस पर पेंच फंस गया है, क्योंकि हर्ष के परिजन इसे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला बता रहे हैं जबकि उसके इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट और सल्फास की डिब्बी आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 22 अगस्त को दोपहर में रामपुर पुलिस को होरियापीपर में एक गड्डे में किसी का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल पर शव के पास एक कापी किताब से भरा बैग मिला और पास में ही सल्फास कीटनाशक की खाली डिब्बी मिली। शव की शिनाख्त हर्ष मीना के तौर पर की गई जो पांच दिन पूर्व से लापता था। हर्ष मीना ने अपने स्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसमे लिखा है may be in next life जो हर्ष मीना ने अपने पेज पर लिखा है। यह सब पुलिस की जांच का विषय है। पुलिस इस मामले में गड्डभीरता से जांच कर रही है। कुछ दिनों में पीएम रिपोर्ट भी पुलिस के पास आ जायेगी जिससे खुलासा हो जायेगा कि आखिर युवक की मौत किन कारणों से हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!