सिवनी मालवा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत (Under Chief Minister Public Service Campaign) लाभ वितरण कार्यक्रम में सिवनी मालवा विधायक प्रेशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Preshankar Verma) सहित विधानसभा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Preshankar Verma) ने संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गरीबों के हित में गांव-गांव घर-घर अधिकारियों एवं हमारे कार्यकर्ताओं ने जनता की सभी हितग्राही मूलक योजना का लाभ पहुंचाया। प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, उज्ज्वला योजना में गैस की टंकी, चूल्हा, प्रधानमंत्री आवास में मकान, किसानों के लिए विद्युत मोटर पंप के कनेक्शन पर सब्सिडी, खाद पर सब्सिडी, मुफ्त राशन घर-घर राशन, आयुष्मान भारत, संबल कार्ड, कृषि पंप पर अनुदान, बीज पर अनुदान, शासन द्वारा मूंग, घान, गेहूं आदि की खरीदी करके किसानों के लिए लिए राहत दी जाती है। ऐसी सभी योजनाओं का लाभ के हितग्राहियों का सम्मान किया एवं लाभ प्रमाण पत्र दिये।
मुख्यमंत्री के बैतूल लाइव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, नपाध्यक्ष रितेश जैन, संतोष पारिख, अरविंद सोहरत, माखन मालवीय, ऋषिकांत पटवा, रघुवीर राजपूत, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।