कोरोना की वापसी ना हो इसके लिए व्यापारियों संग विधायक ने बनाई रणनीति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज रेस्ट हाउस में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय की मौजूदगी में सिंधी व्यापार महासंघ, सराफा एसोसिएशन के सदस्योंं एवं अनेक गणमान्य जनों ने मुलाकात की और अपनी अपनी बातें विधायक के समक्ष रखी।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शहर में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाएगी और इसके लिए व्यापारियों के साथ ही आमजन भी वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने स्तर पर आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। शहर में कोरोना दोबारा ना बढ़ सके इसलिए मास्क का उपयोग निरंतर खुद भी करेंगे और अन्य लोगों को भी नियमित रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी लोग खुद भी करेंगे और दूसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएंगे। बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे।

इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बताया आज लगभग 1 सैकड़ा से ज्यादा व्यापारी वैक्सीनेशन करवाने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुधीर गोठी, कैलाश शर्मा, धर्मदास मिहानी, मोहनलाल चेलानी, मोहनलाल मोरवानी, गोविंद बांगड़, राहुल चेलानी, निपुण गोठी, अनिल मिहानी सहित अनेक शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!