श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर में नपाध्यक्ष ने साथियों के साथ किया श्रमदान

Post by: Rohit Nage

– अब तक तीन मंदिरों में चलाया जा चुका है स्वच्छता अभियान

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने आज साथियों के साथ मिलकर श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज (Shri Budhi Mata Mandir Malviyaganj) में स्वच्छता अभियान चलाया। यहां श्रमदान करते हुए पूरे परिसर को पानी से धोया गया। करीब डेढ घंटे तक लगातार मंदिर परिसर को साफ किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के नागरिकों से आव्हान किया है कि वे 22 जनवरी के पहल सभी मंदिरों व उनके आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की है, उसी तारत्मय में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।

श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर में श्रमदान के दौरान मुकेश चंद्र मैना, विचित्र सिंग, आशीष कुमार मालवीय, मोहनलाल मालवीय, अतुल राजपूत, लखन लाल मालवीय, श्रेयांक तिवारी, ऋषभ चौहान, प्रशांत चौरे, सोनू सिंह, राकेश सोनी, लालता चौरे, संजय युवने, गौरव बड़कुर, कमल कांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, गोल्डी सोनी, पप्पू मालवीय मौजूद रहे।

इनका कहना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 22 जनवरी तक सभी देवालयों के परिसरों की सफाई का अभियान चलाया गया है। अभी तक तीन मंदिरों में यह पुनीत कार्य किया है। यह आगे भी जारी रहेगा।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नपा इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!