इटारसी। मप्र (MP) के जलसंसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री (Minister of Water Resources, Fishermen Welfare and Fisheries Development Department) तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) के तवानगर (Tawanagar) दौरे के वक्त केसला ब्लाक (Kesla Block) के जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात करके क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण कराने की मांग की।
श्री सिलावट मप्र के बांधों की स्थिति जानने के कार्यक्रम के अंतर्गत तवा बांध का निरीक्षण करने तवानगर (Tawanagar) पहुंचे थे। इस दौरान विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने अपने क्षेत्र की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। केसला मंडल अध्यक्ष सुशील वरकड़े ने सुकतवा पुल पर तवा बांध (Tawa Dam) के बैकवॉटर (Backwater) से बार-बार जाम की स्थिति बनने की समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने तुरंत अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की। इस दौरान केसला मंडल अध्यक्ष सुशील वरकडे, मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, केसला युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय साहू, केसला जनपद अध्यक्ष गंगाराम, तवानगर विधायक प्रतिनिधि रीता ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, मंडल उपाध्यक्ष विनोद केवट, शिवनाथ यादव, राधेश्याम राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।