‘द अल्टीमेट किशोर’ कार्यक्रम 16 को

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पाश्र्व गायक किशोर कुमार (playback singer Kishore Kumar) के पुण्य स्मरण दिवस के उपलक्ष्य में निनान सिंगर्स ग्रुप के बैनर तले एक्सप्रेस इलेवन के सहयोग से संगीतमय कार्यक्रम ‘द अल्टीमेट किशोर’ (The Ultimate kishor) का आयोजन 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे से कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में होगा।
निनाद सिंगर्स ग्रुप के आलोक गिरोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रुप के कलाकार संगीत प्रेमियों के लिए एक सुरमयी शाम की सौगात लेकर आ रहे हैं। उन्होंने संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में आकर संगीत की शाम का लुत्फ उठा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!