इटारसी। न्यास कालोनी में मुस्कान संस्था के गेट के सामने रहने वाले परसाई परिवार के यहां गोवर्धन पूजा की रात अज्ञात दो चोरों ने सेंधमारी कर करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित 15 लाख रुपए के जेवर चुरा लिये।
घटना मंगलवार की रात 8 से सवा 9 बजे के बीच की है। उस वक्त आनंद परसाई अन्नकूट उत्सा में बड़ा मंदिर और दुर्गा मंदिर गये थे जबकि पत्नी पिपरिया गयी थी। घर लौटने पर चोरी का पता चला तो 9.40 बजे अपने पड़ोसी के साथ आनंद ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। बड़ी चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी।
पुलिस ने मामले में एक सीसीटीवी फुटेज देखकर करीब एक दर्जन बदमाशों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो लाल टी-शर्ट पहने लड़के फुटेज में नजर आ रहे हैं। पुलिस के अफसर और कांस्टेबल तक बड़ी टीम इस चोरी की घटना की जानकारी हासिल करने में लगी है।
आनंद परसाई ने बताया कि चोर सामने से ही दीवार फांदकर घुसे और ताला तोड़कर भीतर पहुंचे। उन्होंने अलमारी में से नगदी और सोने के जेवर चुराकर ले गये।
इनका कहना है…
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कुछ संदिग्धों को लेकर आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
गौरव सिंह बुंदेला, टीआई