चोरी के पूर्व ही नागरिकों ने एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पिछले एक सप्ताह से मालवीयगंज, आसफाबाद, नदी मोहल्ला क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की वारदात से परेशान इस क्षेत्र के लोगों ने आज नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गश्त बढ़ाने और चोरी के आरोपियों को पकडऩे की मांग की, साथ ही एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गये हैं। आज पुलिस स्टेशन (Itarsi Police station) पहुंचे इन क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से मालवीयगंज आसफाबाद मोहल्ला, नदी मोहल्ला में चोरी की वारदातें हो रही हैं। बीती रात आसफाबाद मोहल्ले में चोर वारदात को अंजाम देते इसके पहले ही मोहल्ले के लोगों की सतर्कता एक युवक पकड़ा गया और चोरी नहीं हो सकी। लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। बताया जा रहा कि इसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने सिटी थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया है। जिससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!