दो घरों में चोरी, एक लाख रुपए से अधिक का माल उड़ाया

दो घरों में चोरी, एक लाख रुपए से अधिक का माल उड़ाया

सोहागपुर/इटारसी। जिले के ग्राम आमदेही (Village Amdehi) में चोरों ने एक ही गांव में दो घरों में सेंधमारी कर नगदी सहित एक लाख रुपए से अधिक का माल उड़ा लिया है। दोनों घटनाएं एक दिन के अंतराल से हुई हैं, जबकि रिपोर्ट एक ही दिन में की गईं।

सोहागपुर पुलिस (Sohagpur Police) के अनुसार ग्राम आमदेही में 7 जून को रात 12 बजे से 8 जून को सुबह 4 बजे के मध्य अज्ञात ने विहारी (Vihari) पिता जस्सू कुशवाह 30 वर्ष के यहां से अज्ञात आरोपी ने रात्रि में घर में घुसकर पेटी का ताला तोड़़कर 12 हजार रुपए कीमत का करदोना एवं नगद 54 हजार रुपए चोरी कर लिये। इसी तरह से 8 जून को 3 बजे सुरेश (Suresh) पिता मोतीलाल कुशवाह (Motilal Kushwaha) के यहां से भी पेटी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए कीमत का करदोना और 70 हजार रुपए नगद उड़ा लिये।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही तवानगर थाना ( Tavanagar Police Station) अंतर्गत एक दर्जी के यहां से भी सूने मकान से चोर ने रात में करीब 1 लाख 32 हजार रुपए के जेवर और 7000 रुपए नगदी चोरी कर लिये थे। एक सप्ताह के भीतर तीन बड़ी चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिससे अनुमान है कि जिले में चोरों का कोई गिरोह सक्रिय हो सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: