इटारसी। होशंगाबाद संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा कहीं-कहीं बिजली चमकने और गिरने की संभावना जतायी है।
पिछले चौबीस घंटे में शहडोल एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। आज आसमान पर हल्के बादल छाये रहे तो दिन में कई बार धूप भी निकली। बीती रात रिमझिम बारिश का दौर भी चला जो सुबह सूरज निकलने के बाद तक जारी रहा। सुबह 8 बजे के बाद से बादल छंटने प्रारंभ हो गये और दोपहर में धूप भी निकली।