इटारसी। सावन की पूर्णिमा पर कल सोमवार को रक्षाबंधन का मनाया जाएगा। अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने आज महिलाओं ने राखी बाजार में खरीदारी की। बाजार में बड़ी संख्या में राखी की दुकानें पिछले करीब एक सप्ताह से सजी हैं। यहां राखी, रूमाल की बिक्री के साथ मिठाई की दुकानों, कपड़ों की दुकानों पर बड़ी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं। राखी के बाजार में सुरक्षा और आवागमन सुगम करने पुलिस ने खासी व्यवस्था की है।
आज रविवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नीमवाड़ा से लेकर मुख्य बाजार क्षेत्र जय स्तंभ चौक और आसपास घूम कर व्यवस्थाओं पर जायजा लिया। इसके एक दिन पूर्व शनिवार की देर शाम भी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने मुख्य बाजार, जयस्तंभ चौक पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की थी। बाजार में वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया है, केवल पैदल ग्राहकों को भीतर जाने की अनुमति है, मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं।
पुलिस बल की ड्यूटी भी लगाई है ताकि बड़े वाहन और दोपहिया वाहन जयस्तंभ चौक और बाजार क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गों में अव्यवस्था न फैला सकें और आमजन बाजार में पहुंचकर त्योहार की खरीदारी कर सके। सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन त्यौहार के दिन शुभ मुहूर्त में दोपहर 1:30 से लेकर रात 9:07 तक शुभ मुहूर्त में राखी बंधेंगी। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को लेकर शुभ मुहूर्त की जानकारी ज्योतिष आचार्य पं. विकास शर्मा ने दी है।