मुख्यमंत्री चौहान ने की माता बीजासन देवी की पूजा-अर्चना
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर में सपरिवार माता बीजासन देवी की पूजा-अर्चना की और प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने, प्रदेशवासियों की खुशहाली तथा प्रदेश के विकास के लिये प्रार्थना की। मुख्यमंत्री चौहान ने सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट कार्यालय (Salkanpur Temple Trust Office) में बैठक लेकर मंदिर में विकास कार्यों के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। मंदिर परिसर के विकास, श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुविधाओं का विस्तार और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की कार्य-योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाएँ, जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप मिले और मंदिर की एक अलग पहचान बने। यहाँ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार से संबंधित कार्यों को कार्य-योजना में शामिल किया जाए। बैठक में लोक निर्माण, वन विभाग और मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के उच्च अधिकारी मौजूद थे।