इटारसी। गुरुवार को तीन-तीन घंटे शहर के पश्चिमी हिस्से के अधिकांश क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान मेंटेनेंस के कारण गांधीनगर फीडर और कोर्ट फीडर पर काम होगा। इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गांधीनगर और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कोर्ट फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Central Region Power Distribution Company) के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गांधीनगर एरिया, हाजी मंजिल एरिया, पंजाबी मोहल्ला के आसपास का क्षेत्र बंद रहेगा। इसी तरह से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कोर्ट फीडर पर काम होने से जमानी रोड, चयन कालोनी, पलकमति नगर, ग्रीन वैली, 12 बंगला, दीवान कालोनी के आसपास का क्षेत्र बंद रहेगा।