इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory)के मकान नंबर 3385 में चोरों ने सेंधमारी करके एक एलईडी टीवी (LED TV)और लैपटॉप (Laptop)उड़ा लिया है। पीडि़त ने पथरोटा (Pathrota) थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार धनराज (Dhanraj)पिता पुरुषोत्तम मीना (Purushottam Meena)31 वर्ष, निवासी मकान नंबर 3385 आर्डनेंस फैक्ट्री ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात चोर ने उनके घर से एलईडी टीवी और एक लैपटॉप उड़ा लिया। दोनों ही सामान की कीमत 30 हजार रुपए बतायी गयी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।