इस रोड की ऐसी मरम्मत होगी कि बारिश में न टूटे

इस रोड की ऐसी मरम्मत होगी कि बारिश में न टूटे

इटारसी। नेशनल हाईवे (National highway) पर द पार्क के पास से गुजर रही रेल लाइन के साइड से बनी रोड वाहनों की रफ्तार से बार-बार उखड़ रही है। सूचना मिलने पर रेलवे (Railway) ने दो बार इस रोड की मरम्मत करायी लेकिन यह रोड बारिश की मार और वाहनों की रफ्तार के कारण पुन: उखड़ रही है।
आज पुन: रोड की जर्जर स्थिति देखकर होशंगाबाद से लौट रहे पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) की जोनल रेल उपयोगकर्ता समिति के सदस्य राजा तिवारी ने वहीं से रेलवे के इंजीनियर मतीन खान को कॉल किया। मतीन खान ने तत्काल अपने मातहत अधिकारी को भेजकर वस्तुस्थिति पता करायी और श्री तिवारी को आश्वस्त किया कि अब यह बार-बार मरम्मत की बजाये ऐसी व्यवस्था करेंगे कि रोड बार-बार न उखड़े।
खान ने आईओडब्ल्यू को भेजकर कहा कि वे देखकर आयें कि ऐसा क्या किया जाए कि यह रोड बारिश के मौसम (Weather) में बार-बार न खराब हो। उन्होंने श्री तिवारी से कहा कि संभवत: कल से ही रोड की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी से निजात दिलायी जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: