नर्मदापुरम। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव इस वर्ष 9 दिसंबर से प्रारंभ होगा। यह जानकारी देते हुए गीता जयंती महोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रशांत दुबे मुन्नू ने बताया कि प्रतिवर्ष मार्ग शीर्ष शुक्ल एकादशी गीता जयंती के अवसर पर होने वाला तीन दिवसीय ज्ञान सत्र 9 दिसंबर से प्रारंभ होकर 11 दिसंबर तक संपन्न होगा।
आयोजन समिति की इस हेतु संपन्न बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित गिरजा शंकर शर्मा एवं उपस्थित पदाधिकारी ने समिति की बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। स्थानीय तिलक भवन सेठानी घाट पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रवचन हेतु कल्याण आश्रम अमरकंटक से पूज्य स्वामी योगेश्वर नंद जी पधार रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारंभ में ऋषिकुल संस्कृत विद्यालयके छात्रों द्वारा गीता गायन किया जाएगा। उसके साथ स्थानीय गायक कलाकार द्वारा प्रवचन के पूर्व भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। समिति के सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा आयोजन पूर्व की तैयारी का बैठक में विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में पंडित भवानी शंकर शर्मा राकेश फौजदार, अरुण शर्मा, डॉ वैभव शर्मा, योगेश्वर तिवारी, अशोक द्विवेदी, शैलेंद्र चौकसे, आयुष चौकसे, अशोक दुबे, केके अग्रवाल सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।