इटारसी। हॉकी (Hockey) के सब जूनियर नेशनल वेस्ट जोन (Sub Junior National West Zone) के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम में इटारसी (Itarsi) के तीन बच्चों का चयन हुआ है। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि नगर के खिलाड़ी ओम पटवा (Om Patwa), सनी सेन (Sunny Sen) और बालिका समीक्षा सराठे (Sameeksha Sarathe) का चयन सब जूनियर नेशनल वेस्ट जोन राजनांदगांव (Rajnandgaon) के लिए हुआ है।
वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक एससी लाल (SC Lal), हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain), कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी (Shirish Kothari), जयराज सिंह भानू, अरुण रावर्ट, अजय अल्बर्ट, साजिद मलिक, आरिफ खान, रीतेश श्रीवास सहित खिलाडिय़ों ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।