तीन युवकों ने मिलकर 1 को पीटा, चाकू से वार किया

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। घाटली रोड पर काबड़ मोहल्ला के तीन युवकों ने मिलकर नेहरुगंज निवासी एक युवक के साथ मारपीट (Beating) की है। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ गालियां देने और चाकू से वार करके जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
सिटी पुलिस थाने में नेहरुगंज निवासी युवक राजकुमार पिता नर्मदा प्रसाद ब्रह्मवंशी 21 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि घाटली रोड पर सोहन उईके, बेतू गोंड, मोनू धुर्र्वे निवासी काबड़ मोहल्ला ने उसे गालियां दीं और चाकू से वार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!