इटारसी। भोपाल मंडल (Bhopal Division) द्वारा मंडल की 11 ओरिजनेटिंग (Originating) गाडिय़ों एवं अन्य मंडलों से प्रारम्भ होने वाली 07 गाडिय़ों, जिनकी मैंनिंग (Manning) भोपाल मंडल करता है, उनमें एचएचटी (HHT) से टिकट जांच और खाली सीटों के आवंटन का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंडल से गुजरने वाली 21 गाडिय़ों में भी एचएचटी से कार्य हो रहा है। इस प्रकार अब तक 39 गाडिय़ों में एचएचटी से कार्य होने लगा है। ज्ञात हो कि यह व्यवस्था पूर्णत: पारदर्शी है। इस व्यवस्था से ट्रेन (Train) में खाली सीट (Seat) के बारे में पता लग जाता है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होती है। इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारी को भी सहूलियत हो रही है। उनके टर्मिनल उपकरण (Terminal Equipment) पर उपलब्ध सीटों का विवरण होता है और आरक्षण चार्ट भी नहीं देखना पड़ता। यह डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान की दिशा में एक और कदम है।