इटारसी। बारिश के दौरान बाजार क्षेत्र में राधाकृष्ण मार्केट की जलभराव की समस्या के निदान के लिए यहां डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण किया जाएगा। नाला निर्माण से वार्ड 31-32 के निवासियों को भी फायदा होगा।
नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज 9 मार्च, शनिवार को शाम 6:30 बजे विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा करेंगे। नाले का निर्माण 1.54 करोड़ रुपए की लागत से होगा। भूमिपूजन के साथ ही यहां नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने इस क्षेत्र के व्यापारियों से आग्रह किया है कि इस भूमिपूजन कार्य में अवश्य शामिल हों।