आज 11 पॉजिटिव, 1 मृत्यु और पांच स्वस्थ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में कोविड जांच में आज पांच मरीज पॉजिटिव मिले हैं तो भोपाल भेजे गये सेंपल से 6 पॉजिटिव की जानकारी मिली है। पिछले चौबीस घंटे में सिविल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की मौत हो गयी जबकि पांच मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में यहां 56 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी के अनुसार अस्पताल में कुल 78 बेड्स में से 22 खाली हैं। चार पॉजिटिव मरीज पिछले चौबीस घंटे में अस्पताल में भर्ती हुए हैं, एक को गंभीर होने पर यहां से रैफर किया है। अभी 24 पॉजिटिव और 32 कोरोना संदिग्धों का उपचार चल रहा है।

98 सेंपल एकत्र किये
आज सिविल अस्पताल के सेंपल कलेक्शन सेंटर (Sample collection center) पर कुल 98 सेंपल एकत्र किये गये हैं। इनमें रैपिड एंटीजन के 70 और आरटीपीसीआर के 28 सेंपल हैं। अस्पताल के फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) में 59 मरीज देखे गये जिनमें से कुल पांच कोविड मरीजों को कोरोना किट प्रदान की गई है तो 30 मरीजों को फीवर क्लीनिक के माध्यम से दवा का वितरण किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!