इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में गांधी मैदान पर जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में आज रोमांचक मुकाबलों का दौर रहेगा।
आज कई बड़ी टीमें एकदूसरे से भिडेंग़ी, जो जीतेगी वह सेमीफाइनल खेलेगी और जो हारी उसका वापसी का टिकट पक्का हो जाएगा। प्रतियोगिता में कल शनिवार 7 जनवरी को सेमीफाइनल और रविवार 8 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज 6 जनवरी को सिग्नल कोर जालंधर का मुकाबला स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई की टीम का मुकाबला सुबह 11:30 बजे से होगा।
दोपहर 12:30 बजे नासिक आर्टिलरी और बनारस रेलवे के बीच मुकाबला होगा। हैद्राबाद आर्टिलरी की टीम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की टीम एसजीपीसी अमृतसर से दोपहर 1:30 बजे खेलेगी। डीएचए इटारसी का चौथा मैच दोपहर 2:30 बजे से बैंगलोर रेलवे से होगा। आयोजन समिति ने हॉकी प्रेमी दर्शकों से आज के रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ लेने का अनुरोध किया है।