कल शपथ के साथ नगर सरकार अस्तित्व में आएगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कल शनिवार को नगर सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के एक सप्ताह बाद शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। कल 13 अगस्त को शाम 3:30 बजे नगर पालिका परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 6 अगस्त, शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ था और 13 अगस्त शनिवार को शपथ ग्रहण होगी। शपथ समारोह के बाद नगर के विकास की गाड़ी गति पकड़ेगी और जनता की उम्मीदों को पूरा करने के प्रयास शुरु हो जाएंगे। नगर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा भरोसा जताते हुए विकास की बागडोर सौंपी है और शपथ ग्रहण करने के बाद परिषद तेजी से विकास करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौरे कह चुके हैं कि बड़ी परियोजना अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। शेष विकास कार्य भी समानांतर चलेंगे।
नगर पालिका परिषद इटारसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत एवं समस्त पार्षदों का पद ग्रहण 13 अगस्त दोपहर 3:30 बजे नगर पालिका परिषद इटारसी में होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता राव उदय प्रताप सिंह सांसद, विशेष अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा विधायक नर्मदापुरम, ठाकुर विजय पाल सिंह विधायक सोहागपुर, ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया, प्रेम शंकर वर्मा विधायक सिवनी मालवा, गिरजा शंकर शर्मा पूर्व विधायक नर्मदापुरम, पंकज जोशी उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती माया नारोलिया अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, दर्शन सिंह चौधरी अध्यक्ष मध्यप्रदेश भाजपा किसान मोर्चा, राकेश जादौन प्रभारी नर्मदापुरम, माधव दास अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा नर्मदापुरम, पीयूष शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!