नर्मदा कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण की

नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनएसएस इकाई की ओर से शपथ ग्रहण समारोह रखा गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने सभागार में उपस्थित समस्त अध्यापकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और संबोधित करते हुए कहा कि मत देना और सरकार चुनना हमारा नैतिक कर्तव्य है। विद्यार्थी अपने इस अधिकार का प्रयोग करने बूथ तक जाएं और देश के नागरिक के एक वोट की ताकत को समझें। डॉ हंसा व्यास ने आव्हान किया कि युवा मतदान के प्रति जागरूक रहें उदासीन नहीं। अपने कर्तव्य को रूचि पूर्वक और राष्ट्रीय भावना से निभायें।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ आरएस बोहरे ने कहा कि युवा मताधिकार से सरकार चुनकर नागरिक कर्तव्य पूर्ण करें। डॉ बीएल राय, डॉ अमिता जोशी, डॉ ईरा वर्मा, डॉ एसके दिवाकर, डॉ अंजलि सक्सेना, डॉ कमल चौबे, डॉ सविता गुप्ता, डॉ जेके कमलपुरिया, डॉ एनआर अडलक, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, जयश्री नंदनवार, डॉ अंजना यादव, सुरभि भट्ट, नीता वर्मा, मेघा रावत, रीनू वर्मा, राजीव द्विवेदी, जयसिंह ठाकुर, अर्चना पटेल, नीता वर्मा, रीना सक्सेना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे और शपथ ग्रहण की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!