नर्मदापुरम। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 13 मप्र बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशन में आज समेरिटंस स्कूल नर्मदापुरम के एनसीसी कैडेट्स द्वारा टीओ एनसीसी आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में विवेकानंद घाट की सफाई का अभियान का समापन किया।
एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव ने कैडेट्स और उपस्थित लोगों को बताया कि हमने ये अभियान 15 जनवरी से शुरू किया था और आज 25 जनवरी को उसका समापन कर रहे हंै। लोगों को घाट पर गंदगी न फैलाने के लिए कहा। अंत में एनसीसी आफिसर ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने के लिए संस्था निर्देशक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्रमोद शर्मा, संजय सेलट, एनसीसी केयर टेकर ममता चौहान एवं सभी कैडेट्स को धन्यवाद किया। सभी ने संकल्प लिया कि मां नर्मदा जयंती एवं गौरव दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाएंगे।