खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 31 घायल, चार गंभीर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम जमानी के पास अमाड़ा मोड़ पर खेतिहर मजदूरों को ला रही एक ट्रैक्टर-ट्राली स्पीड में होने से मोड़ पर पलट गयी। घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। घटना में 31 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से चार-पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ट्राली में करीब 35 मजदूर थे। घायलों से मिलने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी भी पहुंचे और सभी का बेहतर उपचार के निर्देश दिये। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी ग्राम गोलनडोह से मूंग काटने तीखड़ आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के दो वाहन और एक प्रायवेट वाहन करके सभी को पथरोटा पुलिस और आसपास के ग्रामीणों की मदद से इटारसी अस्पताल लाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर चालक रीतेश चौधरी तेज रफ्तार चला रहा था कि मोड़ पर ट्राली पलट गयी।

ये मजदूर हुए हैं घायल

Accidant

जयंती पति द्वारका प्रसाद 22 वर्ष, सुमंत्रा पति आशीष 25 वर्ष, संध्या पिता चिरोंजीलाल 18 वर्ष, रामचरण पिता पंचूलाल 27 वर्ष, सुमरवती पति दीपक कोरकू 30 वर्ष, ममता घुसाटे पिता चेतराम 18 वर्ष, शीतला पति अनिल चौहान 24 वर्ष, कुसमा पत्नी शालिकराम 18 वर्ष, चिंता पत्नी जयकिशन 25 वर्ष, सीमा राजेश भुसारे 28 वर्ष कुसमाबाई पत्नी करन सिंह 30 वर्ष, रामरति पत्नी प्रेमलाल चौहान 45 वर्ष, गीताबाई पत्नी बाजारीलाल 45, सुमत्रा पति रामकिशन 30, पार्वती पत्नी श्रीराम चौहान 30, कुंती पिता मोहन चौहान 18 वर्ष, निर्मला पति राजेश 27 साल, लीलावती पति कुंवर सिंह 30 वर्ष, शांति पिता हब्लू 17 वर्ष, प्रकाश पिता पंचूलाल 32 वर्ष, राजेन्द्र पिता मोहन सिंह चौहान 25 वर्ष, राधा पिता चिरोंजीलाल 20 वर्ष, ललिता चेतराम भुसारे 18 वर्ष, बबलू पिता रमेश कलमे 18 वर्ष, सुमरती काजले पिता कमल काजले 16 वर्ष, उर्मिला कलमे पिता कुंवर सिंह, स्मिता पिता चेतराम भुसारे, भगवती बाई कलमे पत्नी रमेश, अरुण कलमे पिता रमेश कलमे, नवीन भुसारे पिता हरिसिंह, रोहित सोलंकी पिता अशोक सोलंकी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!