इटारसी। प्रदेश सकल अनाज, दलहन, तिलहन महासंघ(State Grain, Cereals, Pulses, Oilseeds Federation) इंदौर के आव्हान पर न्यू ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन(New Grain and Oil Seeds Merchant Association) ने अपने तीसरी लाइन स्थित कार्यालय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma, MLA) को छह सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। साथ ही सांसद उदयप्रताप सिंह(Udaypratap Singh, MP) से दूरभाष पर चर्चा होने के बाद उनका ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। तीसरी लाइन कार्यालय में ग्रेन एंड ऑयल सीड मर्चेंट(Grain and Oil Seed Merchant) ने भी अपना ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने विधायक को ज्ञापन में लिखित सारी मांगो पर विस्तार से चर्चा की। न्यू ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सभी सदस्यों की उपस्थिति में विधायक ने आश्वासन दिया कि यह ज्ञापन पत्र में बताई समस्या पर चर्चा कर मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दूंगा। अंत में एसोसिएशन के संरक्षक महेश अग्रवाल ने एसोसिएशन के सभी उपस्थित सदस्यों का आभार माना।