आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 जून को तिलक सिंदूर में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बिरसा मुंडा सामाजिक कल्याण एवं विकास समिति जमानी (Birsa Munda Social Welfare and Development Committee Jamani) के तत्वावधान में आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन (Tribal Mass Marriage Conference) 23 जनू, रविवार को तिलक सिंदूर मंदिर (Tilak Sindoor Temple) परिसर में आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति की ओर से वर-वधु को सात बर्तन, वधु के लिए चांदी का मंगलसूत्र, बिछियां दिये जाएंगे। जो माता-पिता अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह इस सम्मेलन से कराना चाहते हैं उनको आधार कार्ड, अंकसूची, दोनों पक्षों की दो फोटो के साथ 18 जून तक पंजीयन कराना होगा।

पंजीयन के लिए अवधराम कुमरे 9907732916, जगदीश काकोडिय़ा 8817193315, सुखराम कुमरे 9669295884, आकाश कुशराम 7987959760 के नंबरों पर संपर्क करना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!