आदिवासी समाज 15 को मनायेगा भगवान बिरसा मुंडा जयंती

Post by: Poonam Soni

बैठक में बनी रूपरेखा, कोविड-19 के नियमों का पालन करने पर जोर

होशंगाबाद। जिले के आदिवासी समाज (Adivasi samaj) की एक बैठक आज दोपहर पुरानी इटारसी स्थित युवा आकाश कुशराम (Akash Kushram) के निवास गोंडी मोहल्ला में आयोजित की गई।
बैठक में तय किया कि कोविड 19-महामारी को ध्यान में शासन प्रशासन की गाइड लाइन के तहत 15 नवंबर को जननायक भगवान बिरसा मुंडा (Bhagawan birsa munda jayanti) की जयंती मनायी जाएगी। इसके साथ ही विलुप्त होती संस्कृति, रीति रिवाज और महापुरुषों के इतिहास को सामाजिक सगाजनों तक पहुंचाकर कैसे जागरूकता फैलाई जाए, इस पर चर्चा की गई। बैठक में जिलेभर से आए सामाजिक सदस्यों ने सुझाव दिये।

बैठक में वक्ताओं ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती समारोह ग्राम, ब्लॉक और तहसील स्तर पर मनाने, विलुप्त होती संस्कृति, रीति रिवाज और महापुरुषों के इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार के साथ समाज के युवा वर्ग को व्यवसाय के रूप आगे बढऩे का विचार रखे गये। बैठक में मातृशक्ति के साथ समस्त संगठनों के पदाधिकारी, युवा उपस्थित हुए।

इस अवसर पर रोशन परते, जीवन लाल उइके, धनराज कुशराम, जीवनलाल युवने, अयोध्या प्रसाद धुर्वे, मातृशक्ति में मनीषा धुर्वे, गीता कुशराम, हल्की बाई, शीला बाई एवं होशंगाबाद जिले के प्रमुख संगठन में आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय सह संयोजक विक्रम परते, अधिकारी कर्मचारी संगठन जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह मरकाम, आदिवासी छात्र संगठन कार्यकारी अध्यक्ष ठा.गौरव सल्लाम, प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, जिला अध्यक्ष राजू उइके, उपाध्यक्ष रजत मर्सकोले, प्रवक्ता पुरुषोत्तम धुर्वे, कोषाध्यक्ष संजय युवने, महामंत्री अजय सरयाम, सचिन मेहरा, विनोद सरयाम, सूरज मर्सकोले, सुमित मालवीय, राहुल प्रधान, बाबई ब्लॉक से सुनील परते, रविन्द्र परनाम, केसला ब्लॉक से विजय कावरे, होशंगाबाद ब्लॉक से अभिषेक उइके, विनोद कुशराम, रामशंकर धुर्वे, पांजरा से विनोद भलावी, सौरव उइके, गोंडवाना महासभा जिलाध्यक्ष सुरेश उइके, संजय उइके, तिलक सिंदूर समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेन्द्र युवने, अखिल भारतीय विकास परिषद जिलाध्यक्ष जगदीप नर्रे, मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग जिला प्रभारी सुनील परते, सुखराम कुमरे, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस आदि सामाजिक लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!