हर घर तिरंगा अभियान : आप भी अपने घर पर शान से लहरायें तिरंगा

Post by: Rohit Nage

  • तिरंगा झंडा फहरा कर करें याद देश के वीर सपूतों को, वतन के लिये जान की बाजी लगाने वालों को करें याद

इटारसी। देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 9 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ ( ‘Har Ghar Tricolor Campaign’) चलाया जा रहा है। नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू (Sarika Gharu) द्वारा देशभक्ति के संदेश एवं गीतों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सारिका ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत करें, इसके बाद आपका हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट (Certificate) जनरेट हो जाएगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा यह प्रमाण पत्र अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर अवश्य करे। तो फहरायें अपने घर पर ही तिरंगा और करें याद वतन के लिये अपनी जान की बाजी लगाने वालों को।

Leave a Comment

error: Content is protected !!