सरकारी वेयर हाउस से 25 टन गेहूं से भरा ट्रक गायब, पुलिस खंगाल रही कैमरे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अनाज से भरा ट्रक चोरी की घटनाएं इटारसी में आम हैं। यहां के कई व्यापारियों का लाखों रुपए का माल पहले भी ट्रक सहित चोरी हो चुका है। ट्रकों के पहिए, पाट्र्स और ट्रक भी चोरी हो चुके हैं। ऐसी ही एक और घटना बीती रात घट गई। कृषि उपज मंडी परिसर के सामने पुरानी नेशनल हाईवे क्रमांक 69 किनारे बने सरकारी वेयर हाउस से करीब 25 टन गेहूं से भरा ट्रक रातों रात लापता हो गया। रात में ड्रायवर वेयर हाउस में ट्रक खड़ा करके गया और सुबह लौटा तो देखा कि वहां ट्रक ही नहीं है।

ऐसी घटना से वेयर हाउस में रखे माल की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। गायब हुआ ट्रक इटारसी के व्यापारी मुकेश गोयल का बताया जा रहा है। टीआई का कहना है कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, जल्द ही मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बीती गुरुवार की रात करीब 11 बजे कृषि उपज मंडी खेड़ा के सामने स्थित सरकारी वेयर हाउस के समीप खड़ा गेहूं से भरा ट्रक चोरी हो गया। चोरी गये ट्रक का नंबर एमपी 09 एचजी 1571 है। ट्रक में 25 टन गेहूं भरा हुआ है तथा साइड में गोयल इटारसी लिखा हुआ है।

गेहूं की कट्टी भरकर सरकारी वेयरहाउस के बाहर खाली होने के लिए प्रतीक्षा कर रहा था, रात होने पर करीब 11 बजे चालक ट्रक खड़ा करके चला गया और सुबह आकर देखा तो मौके पर ट्रक नहीं था। घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है।

इनका कहना है…

हम सूचना मिलने के बाद से लगातार उसी पर काम कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, और भी पहलू पर जांच की जा रही है, उम्मीद है जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी।

गौरव बुंदेला, टाउन इंस्पेक्टर

Leave a Comment

error: Content is protected !!