इटारसी। चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में कराया है।
इटारसी के समीप खंभा नंबर 752/2 रेलवे क्रासिंग के पास 35 वर्षीय एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। जिसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में कराया है।
मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।