इटारसी। कुछ ही देर में साफ हो गया सूरजगंज रोड पर नगर पालिका कार्यालय के पास से सूरजगंज चौराह तक का अतिक्रमण। यहां कुछ वर्ष पूर्व कुछ ही पानीपूरी वाले हाथठेला लगाया करते थे। धीरे-धीरे संख्या बढ़ते-बढ़ते दो दर्जन के करीब हो गयी।
शासकीय कन्या शाला के मुख्य द्वार तक ये दुकानें पहुंच गईं ओर इन दुकानों पर मनचले टाइप के लडक़े खड़े होकर कुछ न कुछ खाते हुए छुट्टी होने का इंतजार करने लगे।
छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आने के बाद ही विधायक ने उनको हटाने के लिए अधिकारियों से कहना प्रारंभ किया था। जब अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आज विधायक को सख्ती अपनानी पड़ी और कुछ ही देर में सारा अतिक्रमण साफ हो गया।