इटारसी। सिविल अस्पताल में लगभग दस लाख रुपए की लागत से आक्सीजन प्लांट लगेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से यह संभव हो पा रहा है। विधायक डॉ. शर्मा ने आज जगह का निर्धारण के बाद निरीक्षण किया और कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसका आज से कार्य प्रारंभ हो गया है। पीआईयू के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि 9.57 लाख की लागत से बनने वाले इस प्लांट से एकसाथ 45 मरीजों को प्राणवायु दी जा सकेगी। प्लांट से 300 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।
आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) के साथ पीआईयू के ईई आरएस विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA Representative Bharat Verma), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, सिविल वर्क एसडीओ एके महाला, सब इंजीनियर आरके शर्मा, एसडीओ इलेक्ट्रिकल जीसी गौर, सब इंजीनियर इलेक्ट्रिकल्स आदित्य प्रकाश सिंह ने स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद इंजीनियर्स की देखरेख में आज से कार्य भी प्रारंभ हो गया है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दस दिन में सिविल वर्क पूर्ण हो जाएगा और शीघ्र ही यहां से ऑक्सीजन उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा।
जून के दूसरे हफ्ते तक उत्पादन
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने दस दिन में सिविल वर्क खत्म करने का आश्वासन दिया है। मशीनों का काम कंपनी का है, बावजूद इसके शासन स्तर से उनकी चर्चा हुई है, जून के दूसरे हफ्ते तक उत्पादन प्रारंभ होने की उम्मीद की जा रही है। प्लांट 5 गुना 10 मीटर में बनेगा जिससे पाइप लाइन के जरिये वार्ड में ऑक्सीजन पहुंचेगी।
तीसरे बेव की तैयारी
दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पडऩे लगी है। पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीज कम हो गये हैं और हर दिन मरीजों की संख्या में कमी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चूंकि तीसरी लहर की चर्चा भी जोरों पर है। अत: वर्तमान की तैयारी को तीसरी लहर की तैयारी के तौर पर माना जा सकता है।
अस्पताल की बेड क्षमता भी बढ़ेगी
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में वर्तमान में कोरोना मरीजों और संदिग्धों के लिए 78 पलंग की व्यवस्था है। हालांकि जितनी संख्या में मरीज सामने आ रहे थे, उसके मुताबिक यह संख्या कम पड़ रही थी। भविष्य में यहां पलंग क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने बताया कि यहां 40 बेड और बढ़ाये जाएंगे।
इनका कहना है…!
इटारसी और होशंगाबाद दोनों जगह ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। होशंगाबाद में सिविल वर्क खत्म हो गया है, इटारसी में काम प्रारंभ हो रहा है। दोनों जगह जल्द ही प्लांट लगेंगे। अभी मशीन आना है। उम्मीद है, जून के दूसरे सप्ताह तक उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक (Dr. Sitasaran Sharma, MLA)
आज विधायक जी ने जगह का चयन किया है, काम प्रारंभ कर दिया है। इस प्लांट से 45 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इसकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। यहीं से सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन मिलेगी।
एमएस रघुवंशी, एसडीएम (MS Raghuvanshi, SDM)
आज जगह चिह्नित की गई है, काम भी प्रारंभ हो गया है। आगामी दस दिन में हमारा सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क कंपलीट हो जाएगा। इसके बाद मशीनें आने और लगने में जितना समय लगेगा, उसके बाद यहां से ऑक्सीजन का उत्पादन भी प्रारंभ हो जाएगा।
आरएस विश्वकर्मा, ईई पीआईयू (RS Vishwakarma, EE PIU)
इस कोरोनाकाल में अस्पताल में ऑक्सीजन की बेहद कमी हो गयी थी। यहां हर रोज करीब साठ से सत्तर जंबो और पचास छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर लग रहे थे। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंटे्रटर भी थे। यह प्लांट भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मददगार होगा।
डॉ.आरके चौधरी, अधीक्षक (Dr. RK Chaudhary, Superintendent)