इटारसी। शनिवार को किराना व्यापार महासंघ एवं एफएमसीजी डिस्टिब्यूटर एशोसिएशन (FMCG Distributor Association) की पहल पर 18 से 44 वर्ष आयु के लगभग 200 व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में वैक्सीनेशन कराया गया।
इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, किराना व्यापार महासंघ अध्यक्ष गोविंद बांगड़, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज राठौर, सचिव प्रमेश सिंघवी, राकेश पांडेय, कैट के जिलाध्यक्ष धर्मेश सिंघवी, संजय मिहानी, अमित अग्रवाल, मोहनदास लालवानी, सुरेश लालवानी एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।