इटारसी। वैक्सीन के महाभियान के अंतर्गत 26 एवं 27 जून को गुरुनानक स्कूल में भी वैक्सीनेशन होगा। गुरुनानक स्कूल कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह भाटिया, गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा, राजेन्द्र सिंह सलूजा, राजेन्द्र सिंह दुआ के निवेदन पर विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, एसडीएम मदन रघुवंशी, भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने 26 एवं 27 जून को गुरुनानक स्कूल में वैक्सीन केम्प लगाने का निर्णय लिया जिससे पंजाबी मोहल्ला, मालवीयगंज, गांधी नगर के लोगों को स्कूल में वैक्सीन आसानी से लग सकेगी। स्कूल कमेटी के हरप्रीत छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त कर नागरिकों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया।