इटारसी। नर्मदापुरम माहेश्वरी समाज जिला सभा के प्रतिष्ठापूर्ण त्रैवार्षिक चुनाव में वैश्य महासम्मेलन के नगर इटारसी अध्यक्ष प्रहलाद बंग को जिला सचिव चुना गया है।
इस चयन पर वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई नर्मदापुरम एवं नगर महिला इकाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री भगवान दास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अजीत सेठी, युवा शाखा के जिला प्रभारी अनुराग जैन, नगर अध्यक्ष रितेश दरड़ा, मुकेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, संयुक्त व्यापार महासंगठन के सचिव हरीश अग्रवाल, जैन समाज के संजय जैन, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा संजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रहलाद बंग को उनके निवास पर जाकर बधाई दी है।